Afghanistan vs West Indies, 2nd T20I Highlights: मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) की बेहतरीन गेंदबाजी, दरवेश रसूलि (Darwish Rasooli) और सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) के अर्धशतकों के दम पर अफगानिस्तान ने बुधवार (21 जनवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 39 रन से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 38 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। जिसके बाद ब्रेंडन किंग और शिमरोन हेटमायर ने चौथे विकेट के लिए 33 गेंदों में 68 रन की धमाकेदार साझेदारी की। लेकिन इसके टूटते ही एक बार फिर वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई।
किंग ने 41 गेंदों में 50 रन ( 2 चौके और 4 छक्के) और शिमरोन हेटमायर ने 17 गेंदों में 46 रन (1 चौका और 6 छक्के) बनाए। टीम के साथ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंचे, जिसके कारण वेस्टइंडीज टीम 18.5 ओर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई।