Advertisement

2nd T20I: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदकर बनाया रिकॉर्ड,इतिहास में पहली बाहर हुआ ऐसा 

Afghanistan vs Pakistan T20I: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार (26 मार्च) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने तीन मैच की सीरीज में...

Advertisement
 Afghanistan created history by securing their first ever T20I series win over Pakistan
Afghanistan created history by securing their first ever T20I series win over Pakistan (Image Source: Cricketnmore)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 27, 2023 • 01:36 AM

Afghanistan vs Pakistan T20I: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार (26 मार्च) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। यह पहली बाहर है जब अफगानिस्तान ने किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान को द्विपक्षीय सीरीज हराई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 27, 2023 • 01:36 AM

पाकिस्तान के 130 रन के जवाब में अफगानिस्तान ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

Trending

राशिद खान पहले कप्तान बने हैं, जिनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने टॉप 6 रैंकिंग में शामिल टीम  को हराया है। पाकिस्तान पांचवीं पूर्ण सदस्य टीम है, जिसमें अफगानिस्तान ने हराया है। इससे पहले दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज, आयरलैंड, बांग्लादेश औऱ जिम्बाब्वे भी अफगानिस्तान ने सीरीज हार चुकी है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इमाद वसीम के अर्धशतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। इमाद ने अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए 57 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली। इसले अलावा कप्तान शादाब खान ने 32 रन बनाए।  

अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने दो विकेट, वहीं नवीन उल हक, कप्तान राशिद खान और करीम जनत ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को 30 रन के कुल स्कोर पर उस्मान घानी के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और नजीबउल्लाह जादरान ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन की अहम साझेदारी की। रहमानुल्लाह ने 44 रन और इब्राहिम ने 38 रन की अहम पारी खेली, जिससे अफगानिस्तान की जीत की रहा तैयार हुई। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद नजीबउल्लाह जादरान (नाबाद 23 रन) और मोहम्मद नबी (नाबाद 14 रन) ने अफगानिस्तान को जीत की दहलीज पार कराई।

Pak vs AfgAlso Read: IPL के अनसुने किस्से

पाकिस्तान के लिए जमान खान और इहसानुल्लाह ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement