बुधवार, 26 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ग्रुप बी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को आठ रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अफगानिस्तान की इस जीत के बाद उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। ऐसे ही कुछ अफगान फैंस ने भारतीय टीम के लिए भी चेतावनी जारी कर दी है और कहा है कि कोई भी हो वो सबको हराएंगे।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ अफगानी फैंस टीम इंडिया को चेतावनी दे रहे हैं। इस वीडियो में एक फैन कहता है, "इंडिया हो या कोई भी टीम हो, हम जाएंगे तो सबको हराएंगे। क्योंकि हमने फाइनल जीतना है। हमने ये नहीं देखा है, कौन अपना है, कौन पराया है। तो हमें सबको हराना है और आगे जीत के जाना है, इंशाल्लाह।"
एक अन्य फैन ने दावा किया, "दुनिया में एक टीम रह गई है इंडिया, वो दुबई में उनको हराएंगे।"
Passionate Afghanistan fan says India cannot defeat Afghanistan and India do not play better cricket than them. “Afghanistan have come to defeat India and win Champions Trophy”
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 26, 2025
Watch full video https://t.co/FiRgDvsmvu pic.twitter.com/7YfzNNHIyx