Afghanistan vs New Zealand Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में एकमात्र टेस्ट मैच में बारिश के कारण पांचवें औऱ आखिरी दिन का खेल भी रद्द हो गया। 91 साल में एशिया में खेले गए 730 टेस्ट में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई टेस्ट बारिश के कारण रद्द हुआ है।
इस मुकाबले के शुरूआत के दो दिन मैदान गिला और खराब इंतजामों के चलते मुकाबला शुरू नहीं हो सका। इसके बाद लगातार तीन दिन बारिश के चलते खेल को रद्द करने का फैसला लिया गया और पूरे मुकाबले में एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। अफगानिस्तान का भारत में अन्य टीम के खिलाफ तीसरा टेस्ट था। इससे पहले 2019 में देहरादून औऱ लखनऊ में अफगानिस्तान आयरलैंड औऱ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेल चुकी है।
बता दें की अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पुष्टि कर चुका है कि बीसीसीआई ने इस मुकाबले के आयोजन के लिए तीन विकल्प दिए थे, लेकिन उन्होंने दिल्ली और काबुल दोनों से निकटता के कारण ग्रेटर नोएडा को चुना।