Advertisement

आईसीसी इंटरकॉन्टिनेंटल कप में अफगानिस्तान ने आयरलैंड पर कसा शिकंजा

ग्रेटर नोएडा, 29 मार्च (आईएएनएस)| शानदार बल्लेबाजी के बाद राशिद खान के पांच विकेटों की मदद से अफगानिस्तान ने आईसीसी इंटरकॉन्टिनेंटल कप के तहत खेले जा रहे चार दिवसीय मैच में आयरलैंड पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। अफगानिस्तान के

Advertisement
आईसीसी इंटरकॉन्टिनेंटल कप में अफगानिस्तान ने आयरलैंड पर कसा शिकंजा
आईसीसी इंटरकॉन्टिनेंटल कप में अफगानिस्तान ने आयरलैंड पर कसा शिकंजा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 29, 2017 • 07:35 PM

ग्रेटर नोएडा, 29 मार्च (आईएएनएस)| शानदार बल्लेबाजी के बाद राशिद खान के पांच विकेटों की मदद से अफगानिस्तान ने आईसीसी इंटरकॉन्टिनेंटल कप के तहत खेले जा रहे चार दिवसीय मैच में आयरलैंड पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। अफगानिस्तान के पहली पारी के विशाल स्कोर 537 रनों के जवाब में आयरलैंड ने दूसरे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक अपने सात विकेट महज 170 रनों पर ही गंवा दिए हैं।  #IPL आईपीएल 2017 में अब नहीं होगा ऐसा, क्रिकेट फैन्स को लगा झटका

जॉन एंडरसन 10 रन बनाकर खेल रह हैं जबकि एंडी मैक्ब्राइन को अभी खाता खोलना बाकी है। अफगानिस्तान ने पहले दिन का अंत छह विकेट पर 357 रनों के साथ किया था। दूसरे दिन दो विकेट खोकर अपने खाते में 180 रनों का इजाफा किया और अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 537 रनों पर घोषित कर दी।

अपनी पहली पारी खेलने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और छह रनों के कुल स्कोर पर मोहम्मद नबी ने कप्तान विलियम पोर्टफील्ड (4) को आउट कर दिया। इसके बाद एड जोए (45) ने एंडी बालब्रिनी (62) के साथ दूसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़ते हुए टीम को 123 के स्कोर तक पहुंचा दिया। जहीर खान ने एंडी को पवेलियन का रास्त दिखाया और चार रन बाद राशिद ने जोए को आउट किया।  IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

आयरलैंड की टीम इसके बाद राशिद के गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई। राशिद ने नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए आयरलैंड को संकट में डाल दिया। इससे पहले अपने पहले दिन के स्कोर से आगे खेलने उतरी अफगानिस्तान के लिए विकेटकीपर अफसर जाजई ने आठवें नंबर पर आकर 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए टीम को विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने अपने कप्तान असगर स्टानिकजाई (145) का बखूबी साथ दिया।

कप्तान ने 209 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और सात चौके लगाए। वह 420 के स्कोर पर आउट हुए। उनके जाने के बाद भी जाजई ने आयरलैंड के गेंदबाजों पर हमला जारी रखा। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 154 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा चार छक्के लगाए। उनके साथ दौलत जादरान 32 रनों पर नाबाद लौटे।  आयरलैंड की तरफ से जॉर्ज डॉकरेल ने तीन विकेट लिए। एंडी मैक्ब्राइन और जॉन एंडरसन ने दो-दो विकेट हासिल किए। पीटर चेस को एक सफलता मिली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 29, 2017 • 07:35 PM

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement