अफगानिस्तान की टीम ने किया कमाल, श्रीलंका को 91 रनों से पटखनी देकर कराया एशिया कप से बाहर Images (Twitter)
17 सितंबर। अफगानिस्तान की टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस कर श्रीलंका की टीम को 91 रनों से हरा दिया। स्कोरकार्ड
अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 250 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम केवल 158 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिसके कारण श्रीलंकाई टीम 158 रनों पर ही आउट हो गई।
अफगानिस्तान के तरफ से मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, गुलबद्दीन नाइब और राशिद खान ने 2 - 2 विकेट चटकाए। श्रीलंका के तरफ से उपुल थरंगा ने 36 रन बनाए और थिसारा परेरा ने 28 रन की पारी खेली।