Advertisement

Champions Trophy 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, स्टार बल्लेबाज की हुई वापसी,लेकिन ये गेंदबाज हुआ बाहर

Afghanistan’s 15-man Squad for the ICC Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड  ने पाकिस्तान औऱ यूएई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में टॉप आर्डर बल्लेबाज...

Advertisement
Champions Trophy 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, स्टार बल्लेबाज की हुई वापसी,लेकिन ये गेंदबाज
Champions Trophy 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, स्टार बल्लेबाज की हुई वापसी,लेकिन ये गेंदबाज (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 12, 2025 • 06:54 PM

Afghanistan’s 15-man Squad for the ICC Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड  ने पाकिस्तान औऱ यूएई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में टॉप आर्डर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की वापसी हुई है, जो टखने की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि मुजीब उर रहमान टीम का हिस्सा नहीं है,लेकिन टीम में मिस्ट्री स्पिनर एम गजनफर को शामिल किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 12, 2025 • 06:54 PM

 टीम में सिद्दीकुल्लाह अटल भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और दो मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित कुल 156 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। 

Trending

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर अहमद सुलेमान खिल ने कहा, "मुजीब उर रहमान सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि उनके डॉक्टर ने उन्हें वनडे में वापसी से पहले पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ समय के लिए टी-20 पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी थी। यही कारण था कि वह हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे।"

दरविश रसूली, नांग्याल खरोती और बिलाल सामी को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया है। 

अफगानिस्तान टूर्नामेंट में ग्रुप बी का हिस्सा है औऱ अपना पहला मैच 21 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करांची में खेलेगी। इसके बाद 26 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ और 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। दोनों मुकाबले करांची के लाहौर स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, एएम ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फ़ज़ल हक फारूकी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।

रिजर्व खिलाड़ी: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती और बिलाल सामी

Advertisement

Advertisement