आईपीएल 2023 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स जब इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो अंत में 32 रन पीछे रह गए।
इस मैच के बाद धोनी ने भी माना की राजस्थान ने कुछ ज्यादा ही बड़ा स्कोर बना दिया था। वहीं, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर सीएसके की टीम इस टोटल को चिन्नास्वामी या वानखेड़े में चेज कर रही होती तो वो जीत जाते।
मैच खत्म होने के बाद संजू ने कहा, 'इस मैच को जीतना टीम के माहौल और प्रशंसकों के लिए जरूरी था, जयपुर में हमारी पहली जीत भी है। हम एक आयामी नहीं जा सकते थे। अगर आप चिन्नास्वामी या वानखेड़े में खेल रहे हैं, तो इस लक्ष्य का पीछा हो जाता लेकिन यहां की परिस्थितियों को देखते हुए मैंने पहले बल्लेबाजी करने का मौका लिया। जब हमने बल्लेबाजी की तब भी सभी युवा आए और अपना काम किया। आक्रामक रहने की मानसिकता एक अच्छा बदलाव है। खिलाड़ी जो कर रहे हैं उसका श्रेय प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को जाता है, आपने जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स की अकादमी में ऑफ सीजन के दौरान बहुत सारी गेंदें खेलते हुए देखा होगा।'