Tanzim Hasan Aggressive Send-off Babar Hayat: एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला गुरुवार (11 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। इस मैच में एक पल ऐसा आया जिसने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी।
दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज अंशुमन रथ(4 रन) के स्कोर पर आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर हॉन्ग कॉन्ग के स्टार बल्लेबाज़ बाबर हयात जब क्रीज पर आए तो उन्होंने बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ तंजीम हसन साकिब पर दबाव बनाने की कोशिश की। पांचवें ओवर की तीसरी गेंद में उन्होंने साकिब की गेंद पर मिड ऑन की तरफ शानदार छक्का जड़ दिया। छक्का खाने के बाद गेंदबाज़ का गुस्सा साफ झलक रहा था।
लेकिन अगले ही गेंद पर साकिब ने बदला ले लिया। उन्होंने फुल और सीधी गेंद फेंकी जिस पर बाबर हयात शॉट खेलने के चक्कर में पूरी तरह चूक गए और उनके स्टंप्स बिखर गए। विकेट मिलते ही साकिब ने आक्रामक अंदाज़ में बाबर हयात के सामने ही सेलिब्रट किया और उन्हें सेंड-ऑफ दिया।