पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर अपने ट्वीट के जरिए काफी सुर्खियों में रहते हैं। भारतीय टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में हराने के बाद जाफर ने इंग्लैड के दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन का एक ट्वीट शेयर करते हुए उन्हें याद दिलाने की कोशिश की है कि भारतीय टीम किसी से कम नहीं है और वह कहीं पर भी मैच जीत सकती है।
माइकल वॉन ने बीते दिनों ट्वीट कर लिखा था कि, 'मुझे लगता है ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम को इस दौरे पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में आसानी से हरा देगी।' वसीम जाफर ने माइकल वॉन के इसी ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए बॉलीवुड फिल्म गैंग्स ऑफ वॉसेपुर का एक मजेदार मीम शेयर किया है।
इस मीम के माध्यम से वसीम जाफर माइकल वॉन को यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि आंखें खोलकर देख लो भारतीय टीम ने कंगारूओं का क्या हाल किया है। ऐसा पहली बार नहीं है कि वसीम जाफर ने अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियां बटोरी हों। वसीम जाफर के कई ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुके हैं।
#AusvInd https://t.co/TPjLgHAvO7 pic.twitter.com/xxAGUiyRuG
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 6, 2020