निकोलस पूरन बने वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान, पोलार्ड के संन्यास के बाद मिली जिम्मेदारी (Image Source: IANS)
विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 टीम (West Indies ODI and T20 Captain) का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्हें कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है।
26 वर्षीय पूरन पिछले साल से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम के उप-कप्तान थे। 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में पोलार्ड की गैरमौजूदगी में पूरन ने टीम की कप्तानी भी की थी।
पूरन के कार्यकाल में 2022 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप और अक्टूबर 2023 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसके अलावा शाई होप को वेस्टइंडीज की वनडे की का उप-कप्तान बनाया गया है।