भारत के खिलाफ खेले गए वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाज सिदरा अमीन को उनके ऑन-फील्ड बर्ताव के चलते आईसीसी ने सजा सुनाई है। अपनी टीम को मुकाबले में हारता देख और आउट होने के बाद सिदरा का गुस्सा मैदान पर झलक गया था। आईसीसी ने इस घटना को लेकर एक्शन लिया है और उन्हें आधिकारिक चेतावनी के साथ डिमेरिट पॉइंट दिया गया है।
रविवार(5 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया। इस मैच में पाकिस्तान की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सिदरा अमीन भले ही टीम के लिए सर्वाधिक रन (81) बनाने में सफल रहीं, लेकिन आउट होने के बाद उन्होंने मैदान पर ऐसा रिएक्शन दिया, जिसके चलते उन्हें आईसीसी की सजा झेलनी पड़ी।
आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सिदरा अमीन ने कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन किया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों या मैदान की वस्तुओं के दुरुपयोग से जुड़ा है। दरअसल, 40वें ओवर में आउट होने के बाद सिदरा ने गुस्से में आकर अपना बैट ज़ोर से पिच पर मारा था, जिसके बाद ऑन-फील्ड अंपायरों ने रिपोर्ट दर्ज की।