27 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोहली - कुंबले के विवाद को लेकर काफी कुछ कहा जा चुका है और अभी भी कई लोग कोहली - कुंबले के विवाद में पड़कर कोई ना कोई नया बयान दे रहे हैं। एक तरफ जहां सुनिल गावस्कर जैसे दिग्गज ने कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद कोहली के व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया तो वहीं कई अनुराग ठाकुर जैसे नामी दिग्गज का कहना है कि कोहली को ही टीम का बॉस होना चाहिए क्योंकि आखिर में लाइव मैच में कोच को ही अपनी रणनीति बनानी पड़ती है।
PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
ऐसे में कोहली और कुंबले के फैन्स दो गुटों में बंट गए हैं। लेकिन जहां कई फैन्स कुंबले के बॉसगिरी अंदाज को इस विवाद का कारण बता रहे हैं तो वहीं एक ऐसे दिग्गज ने ट्विट कर छुपे अंदाज में भारतीय खिलाड़ी और कप्तान कोहली को जिम्मेदार बताया है। जीं हां ये और कोई नहीं वो हैं पुणे सुपरजाएंट फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयना हैं।