धोनी पर सवालिया निशान लगाने के बाद हर्ष गोयनका ने विराट कोहली को किया इस तरह से शर्मसार
27 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोहली - कुंबले के विवाद को लेकर काफी कुछ कहा जा चुका है और अभी भी कई लोग कोहली - कुंबले के विवाद में पड़कर कोई ना कोई नया बयान दे रहे हैं। एक तरफ
27 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोहली - कुंबले के विवाद को लेकर काफी कुछ कहा जा चुका है और अभी भी कई लोग कोहली - कुंबले के विवाद में पड़कर कोई ना कोई नया बयान दे रहे हैं। एक तरफ जहां सुनिल गावस्कर जैसे दिग्गज ने कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद कोहली के व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया तो वहीं कई अनुराग ठाकुर जैसे नामी दिग्गज का कहना है कि कोहली को ही टीम का बॉस होना चाहिए क्योंकि आखिर में लाइव मैच में कोच को ही अपनी रणनीति बनानी पड़ती है।
PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
Trending
ऐसे में कोहली और कुंबले के फैन्स दो गुटों में बंट गए हैं। लेकिन जहां कई फैन्स कुंबले के बॉसगिरी अंदाज को इस विवाद का कारण बता रहे हैं तो वहीं एक ऐसे दिग्गज ने ट्विट कर छुपे अंदाज में भारतीय खिलाड़ी और कप्तान कोहली को जिम्मेदार बताया है। जीं हां ये और कोई नहीं वो हैं पुणे सुपरजाएंट फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयना हैं।
PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
आगे क्लिक करके देखें क्या लिखा है कोहली एंड कंपनी के बारे में ►
हर्ष गोयनका ने ट्विट पर कोहली एंड कंपनी पर छुपे शब्दों में निशाना साधते हुए ट्विट किया है कि" भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन देने के लिए आपके पास ये सारी क्वालीफिकेशन होना चाहिए। खिलाड़ियों के घूमने के लिए कार्यक्रम बनाना, खिलाड़ी किस होटल में ठहरेगें उसका इंतजाम करना और आपको बीसीसीआई के सामने सर झुका कर रहना आता हो। इसके अलावा आपको भारतीय कप्तान के इशारों पर चलना होगा।
PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
ऐसा ट्विट कर हर्ष ने सीधे तौक पर बीसीसीआई और कोहली पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि आईपीएल 2017 के समय भी हर्ष गोयनका ने धोनी के फार्म और फिटनेस को लेकर काफी ट्विट किया था जिसके बाद फैन्स ने हर्ष गोयनका की क्लास ट्विटर पर लगा दी थी।
Pl apply for Indian cricket coach. Qualifications:
— Harsh Goenka (@hvgoenka) June 27, 2017
Organise travel schedule
Fix hotel rooms
Be obedient to BCCI and Indian cricket captain.