न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन की तूफानी पारी खेलकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई। 468 दिन बाद आए इस अर्धशतक ने SKY की शानदार वापसी पर मुहर लगा दी। मैच के बाद एक भावुक पल भी देखने को मिला, जब सूर्यकुमार ने थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के पैर छूकर उनका सम्मान किया। इस खूबसूरत जेस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पूरी तरह अलग रंग में नजर आए। कप्तान SKY ने मुश्किल हालात में जिम्मेदारी संभाली और अपनी ट्रेडमार्क आक्रामक बल्लेबाजी से कीवी गेंदबाजों की एक न चलने दी। 82 रन की नाबाद पारी में उन्होंने शानदार टाइमिंग और 360 डिग्री शॉट्स का बेहतरीन नमूना पेश किया।
इस मैच जिताऊ पारी के बाद जो पल सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वह मैदान पर नहीं बल्कि मैच खत्म होने के बाद देखने को मिला। मैच खत्म होने के बाद टीम डगआउट में वापिस लौटते वक्त सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र द्विवेदी (रघु) के पैर छुए। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।