टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वसीम जाफर आए दिन कोई ना कोई मीम या पोस्ट शेयर करके फैंस का एंटरटनेमेंट करते रहते हैं। इस बीच वसीम जाफर ने कानपुर टेस्ट के शतकवीर श्रेयस अय्यर को लेकर एक ट्वीट करते हुए खुद को ही ट्रोल किया है।
वसीम जाफर ने एक बॉलीवुड फिल्म मैं हूं ना का मीम टेम्पलेट उठाया और उसके माध्यम से मजाक-मजाक में खुदको ट्रोल किया। इस मीम टेम्पलेट की पहली लाइन में लिखा है मुंबई के सभी बल्लेबाज तो डेब्यू में सेंचुरी मारते है, जिसके जवाब में दूसरी लाइन में लिखा, 'सब नहीं मारते श्रेयस।'
दरअसल, श्रेयस अय्यर के शतक लगाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक आंकड़ा लगातार सभी की नजरों में छाया हुआ है। जिसमें कहा गया है कि मुंबई का बल्लेबाज यदि टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा, तो पहले टेस्ट मैच में शतक जमाएगा। वसीम जाफर ने इन्हीं आंकड़ें पर खुदको ट्रोल किया है क्योंकि वो भी मुंबई के बल्लेबाज हैं लेकिन उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक नहीं लगाया था।