एशिया कप 2025 टीम चयन को लेकर एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। श्रेयस अय्यर को जगह न मिलने के पीछे एक चौंकाने वाला दावा सामने आया। पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का कहना है कि अय्यर की बेहतरीन फॉर्म के बावजूद चयनकर्ताओं और हेड कोच की ‘पसंद-नापसंद’ टीम में जगह नहीं बन पाने की वजह है।
मंगलवार(19 अगस्त) को एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया ने काफी सारे क्रिकेट फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया, क्योंकि लगातार रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को न तो स्क्वॉड में जगह मिली और न ही रिज़र्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया। अब इसको लेकर चौंकाने वाला दावा हुआ है।
पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, जिन्हें हाल ही में बीसीसीआई ने उनके कार्यकाल के बीच से ही हटा दिया, ने स्टार स्पोर्ट्स पर चौंकाने वाला बयान दिया। उनका कहना है कि अय्यर को बाहर करने के पीछे असली वजह उनकी फॉर्म नहीं, बल्कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर की ‘पसंद-नापसंद’ है।