Ahmadabad : GT batter Kane Williamson leaves the ground after getting injured while fielding during (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड के वनडे कप्तान केन विलिमयसन आईपीएल के पहले मैच में लगी घुटने की चोट के बाद भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से चूक सकते हैं।
विलियमसन हाल के दिनों में न्यूजीलैंड लौटे जहां चोट की गंभीरता की पुष्टि हुई, जिसमें पता चला कि उनको एसीएल इंजरी हुई है और घुटने के आसपास की सूजन कम होने के बाद अब अगले तीन सप्ताह में उनकी सर्जरी की जाएगी।
उन्होंने कहा, हां इस तरह की चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मेरा फोकस अभी सर्जरी पर और रिहैब शुरू करने पर है। यह कुछ समय लेगा लेकिन मैं वह सब करने की कोशिश करूंगा जिससे जल्द से जल्द मैं मैदान पर उतर सकूं।