IND vs PAK वर्ल्ड कप मुकाबले के चलते अहमदाबाद फ्लाइट की टिकट कीमतें 415% बढ़ीं
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्तूबर को वर्ल्ड कप 2023 का बड़ा मैच खेला जाना है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है और इस मैच के चलते फ्लाइट की टिकटें भी काफी महंगी हो
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का अहम मुकाबला 14 अक्तूबर को खेला जाना है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है लेकिन ये मैच देखने के लिए उनकी जेब पर काफी भार पड़ने वाला है क्योंकि ना सिर्फ अहमदाबाद में इस मैच के चलते होटलों की कीमतें बढ़ गई हैं बल्कि फ्लाइट की कीमतें भी काफी बढ़ गई हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को केवल 25 दिन बचे हैं और जैसे-जैसे ये मुकाबला करीब आ रहा है। अहमदाबाद के लिए फ्लाइट की कीमतें एक ट्रेसर बुलेट की तरह तेजी से बढ़ी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि फ्लाइट की कीमतों में सामान्य से 415 प्रतिशत अधिक की बढ़ौतरी हुई है। अगर आपने थोड़े दिन पहले अहमदाबाद के लिए टिकट बुक की थी तो ये फ्लाइट टिकट 5,000 से 12,000 के मूल किराए तक हो गई होती लेकिन अब 104 प्रतिशत से 415 प्रतिशत तक अधिक खर्चना पड़ेगा।
Trending
जिन लोगों ने चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पटना, भोपाल, भुवनेश्वर, पुणे और उससे आगे के शहरों से 25 से 30 दिन पहले अपने टिकट सुरक्षित कर लिए थे वो फिलहाल राहत की सांस ले रहे हैं क्योंकि उनका काम एक राउंड ट्रिप के लिए प्रति व्यक्ति 5,500 रुपये से 12,000 रुपये में ही हो गया।
Also Read: Live Score
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार एक स्थानीय ट्रैवल ऑपरेटर ने इस मामले में बताते हुए कहा, “मैच के दिनों में अहमदाबाद की यात्रा की योजना बनाना निश्चित रूप से आपके बटुए पर भारी असर डालेगा। हमने यहां कुछ होटलों के बारे में सुना है जो बढ़ती मांग के कारण प्रति कमरा प्रति रात 80,000 रुपये तक चार्ज कर रहे हैं। सीमित उड़ानें उपलब्ध होने के कारण, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हवाई किराए बढ़ रहे हैं।'' दिलचस्प बात ये है कि हवाई किराए में ये वृद्धि भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए अद्वितीय प्रतीत होती है, जिसमें अन्य मैच भी शामिल हैं।