Flight tickets 415 rise
IND vs PAK वर्ल्ड कप मुकाबले के चलते अहमदाबाद फ्लाइट की टिकट कीमतें 415% बढ़ीं
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का अहम मुकाबला 14 अक्तूबर को खेला जाना है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है लेकिन ये मैच देखने के लिए उनकी जेब पर काफी भार पड़ने वाला है क्योंकि ना सिर्फ अहमदाबाद में इस मैच के चलते होटलों की कीमतें बढ़ गई हैं बल्कि फ्लाइट की कीमतें भी काफी बढ़ गई हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को केवल 25 दिन बचे हैं और जैसे-जैसे ये मुकाबला करीब आ रहा है। अहमदाबाद के लिए फ्लाइट की कीमतें एक ट्रेसर बुलेट की तरह तेजी से बढ़ी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि फ्लाइट की कीमतों में सामान्य से 415 प्रतिशत अधिक की बढ़ौतरी हुई है। अगर आपने थोड़े दिन पहले अहमदाबाद के लिए टिकट बुक की थी तो ये फ्लाइट टिकट 5,000 से 12,000 के मूल किराए तक हो गई होती लेकिन अब 104 प्रतिशत से 415 प्रतिशत तक अधिक खर्चना पड़ेगा।
Related Cricket News on Flight tickets 415 rise
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago