अंजिक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ठोका शतक, पृथ्वी-शुभमन के साथ विहारी-साहा भी हुए फ्लॉप (Image Credit: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया-ए के साथ यहां ड्रममोयने ओवल मैदान पर जारी अभ्यास मैच में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वुर पुजारा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं चल सका। पहले दिन रविवार का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने आठ विकेट खोकर 237 रन बनाए हैं। रहाणे 108 रन बनाकर नाबाद हैं। पुजारा 54 रनों का योगदान दे आउट हो गए।
पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी करने उतरे थे लेकिन दोनों खाता नहीं खोल पाए। हनुमा विहारी (15) तीसरे विकेट रूप में आउट हुए। रहाणे और पुजारा ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।