Advertisement

अजिंक्य रहाणे ने दिया संकेत, यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ा संकेत दिया है कि यशस्वी जायसवाल पहले टेस्ट में खेल सकते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 11, 2023 • 11:55 AM
अजिंक्य रहाणे ने दिया संकेत, यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू
अजिंक्य रहाणे ने दिया संकेत, यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू (Image Source: Google)
Advertisement

अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। बुधवार से डोमिनिका में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में उन पर तो निगाहें रहने वाली हैं ही लेकिन साथ ही उन्होंने पहले टेस्ट मैच से पहले संकेत दिया है कि चेतेश्वर पुजारा को बाहर किए जाने के बाद मुंबई के युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल पहले टेस्ट के जरिए अपना पदार्पण कर सकते हैं।

21 वर्षीय जयसवाल ने अपने छोटे प्रथम श्रेणी करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। प्रथम श्रेणी में जायसवाल का 80.21 क शानदार औसत है। उन्होंने 18 प्रथम श्रेणी मैचों में 9 शतक और 2 अर्द्धशतक के साथ 1,845 रन बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएल 2023 में भी जयसवाल ने जमकर तबाही मचाई और उसी का ईनाम उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करके दिया गया है। आईपीएल 2023 में जायसवाल ने 14 मैचों में 1 शतक और 5 अर्द्धशतक के साथ 625 रन बनाए थे।

Trending


रहाणे ने पहले टेस्ट से पहले जो बयान दिया है उसे सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि पहले टेस्ट में यशस्वी का डेब्यू होना तय है। रहाणे ने विंडसर पार्क में बोलते हुए कहा, “निश्चित रूप से, किसी ऐसे व्यक्ति के लिए अवसर है जो पुजारा के स्थान पर खेलेगा। ये उस व्यक्ति के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का एक शानदार अवसर है। मुझे यकीन नहीं है कि तीसरे नंबर पर कौन खेलेगा, लेकिन जो भी खेलेगा, मुझे यकीन है कि वो अच्छा प्रदर्शन करेगा। मुझे लगता है कि हम सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं।'' 

Also Read: Live Scorecard

आगे बोलते हुए रहाणे ने कहा, “सबसे पहले, मैं उसके (जायसवाल) लिए सच में खुश हूं। वो एक रोमांचक प्रतिभा है। उन्होंने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट और फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वो लाल गेंद के साथ जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके नंबर वाकई अच्छे हैं. मेरा उन्हें संदेश यही होगा कि अपनी बल्लेबाजी को जारी रखो, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में ज्यादा मत सोचो।”


Cricket Scorecard

Advertisement