Advertisement
Advertisement
Advertisement

जीत की पटरी पर लौटी राजस्थान, डेयरडेविल्स को 14 रन से हराया

आईपीएल के 500वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रन से हराकर दोबारा जीत की पटरी पर आ गई।

Advertisement
Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 03, 2015 • 06:59 PM

3 मई/मुंबई (CRICKETNMORE) । आईपीएल के 500वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रन से हराकर दोबारा जीत की पटरी पर आ गई। 190 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना पाई। अजिक्या रहाणे (91 नाबाद) और करूण नायर (59 रन) राजस्थान की जीत के नायक रहे। रहाणे को उनकी बेहतरीन नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 03, 2015 • 06:59 PM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही औऱ उसके दोनों सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (11 रन) और श्रेयस अग्रवाल (9 रन) कुल  32 रन के टीम स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई कप्तान जेपी ड्यूमिनी औऱ युवराज सिंह की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। फॉल्कनर ने युवराज को स्टुअर्ट बिन्नी के हाथों कैच करा कर इस साझेदारी को तोड़ा। युवराज सिंह ने 18 गेदों में केवल 22 रन बनाए। ड्यूमिनी दिल्ली की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज रहे, उन्होंने 39 गेदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली।  पारी के अंत में सौरभ तिवारी ने 14 गेदों में नाबाद 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। राजस्थान की तरफ से धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी औऱ जेम्स फॉल्कनर ने दो-दो औऱ कप्तान शेन वॉटसन ने एक विकेट लिया।

Trending

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रहाने और वॉटसन के साथ टीम को अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 52 रन की साझेदारी करी। वॉटसन( 21) को मैथ्थुज ने आउटकर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।  इसके बाद रहाने और करण नायर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 18.2 ओवर में 165 रन पर पहुंचा दिए।  करण नायर ने अर्धशतक जमाते हुए शानदार 61 रन की पारी खेली। नायर ने अपने लाजबाव 38 रन की पारी में  6 चौके औऱ 2 छक्के जड़े। रहाने के साथ नायर ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन का पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को बड़े स्कोर तक पहुचाने में निर्णायक भुमिका निभाई। साथ ही रहाने ने भी आज अपने बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए 91 रन नॉट आउट की पारी खेली। 91 रन की यादगार पारी के दौरान रहाने औरेंज कैप के हकदार भी बन गए। 91 रन की पारी में रहाने ने 54 गेंद का सामना किया 9 चौके और 3 छक्के जमाए। रहाने की पारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। दिल्ली के तरफ से गेंदबाजी में नाथन कोल्टर – नाइल को 1 विकेट तो एंजोलो मैथ्यूज को भी 1 ही विकेट मिला।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement