Advertisement

VIDEO: 'कौन कहेगा ये बंदा 34 साल का है', अजिंक्य रहाणे ने छक्के को किया 1 रन में तब्दील

आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: 'कौन कहेगा ये बंदा 34 साल का है', अजिंक्य रहाणे ने छक्के को किया 1 रन में
Cricket Image for VIDEO: 'कौन कहेगा ये बंदा 34 साल का है', अजिंक्य रहाणे ने छक्के को किया 1 रन में (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 17, 2023 • 11:33 PM

आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 226 रन बनाए जबकि आरसीबी ने अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन आखिर में वो 218 रन ही बना सके और 8 रन से ये मैच हार गए। इस मैच में वैसे तो सीएसके की फील्डिंग बेहद खराब रही लेकिन बाउंड्री पर अजिंक्य रहाणे ने ऐसा करतब दिखाया जिसने सीएसके के लिए 5 रन बचा लिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 17, 2023 • 11:33 PM

ये घटना आरसीबी की पारी के 9वें ओवर में देखने को मिली जब रविंद्र जडेजा की पांचवीं गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री पर खड़े 34 साल के अजिंक्य रहाणे ने सुपरमैन स्टाइल में जंप लगाया और खुद बाउंड्री के पार जाने से पहले गेंद को अंदर फेंक दिया।

Trending

इस तरह रहाणे ने सीएसके के लिए 5 रन बचा लिए। रहाणे की ये फील्डिंग देखकर मैक्सवेल भी हैरान रह गए। उनकी इस फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस रहाणे की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, फील्डिंग में धमाल मचाने से पहले रहाणे ने डेवोन कॉनवे के साथ बल्ले से भी धमाल मचाया था इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए तेज़तर्रार 74 रनों की साझेदारी की और सीएसके के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी थी।

Also Read: IPL T20 Points Table

रहाणे इस साझेदारी में काफी अग्रेसिव नजर आए और आउट होने से पहले सिर्फ 20 गेंदों में 37 रन बना गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इन 2 छक्कों में से एक छक्का तो इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम की छत तक पहुंच गई। रहाणे ने ये छक्का 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजयकुमार व्यश्क को लगाया। इस छक्के की लंबाई 91 मीटर थी।

Advertisement

Advertisement