ajinkya rahane says he spoke to rohit sharma and hitman is waiting to join the team (Image Credit: Cricketnmore)
भारतीय टीम ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और कप्तान अंजिक्य रहाणे के शानदार शतक के दम पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन गिल नाबाद 35 और कप्तान अंजिक्य रहाणे नाबाद 28 रन बनाकर लौटे। इस मैच के बाद कप्तान रहाणे ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। हिटमैन पिछले 14 दिनों से ऑस्ट्रेलिया में अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर रहे हैं।
दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद रोहित को लेकर कहा, 'हम रोहित के वापस आने को लेकर उत्साहित हैं। कल उनसे मेरी बात हुई, वह टीम में शामिल होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।'