सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट पर भारतीय टीम की पकड़ काफी मज़बूत नजर आ रही है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 305 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया है। भारत के लिए दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी तो नहीं खेल पाया लेकिन छोटे-छोटे औऱ बहुमूल्य योगदान देखने को जरूर मिले।
इस दौरान जब टीम इंडिया की दूसरी पारी कछुए की चाल चल रही थी तभी अजिंक्य रहाणे ने ज़ंजीरों को तोड़ने का मन बनाया और तेज़ बैटिंग शुरू कर दी। अपनी छोटी सी पारी में रहाणे ने 3 चौके और एक छक्का भी लगाया। 23 गेंदों में 20 रन बनाकर रहाणे मार्को जानसेन का शिकार बने।
रहाणे चाहते तो अपने लिए खेल सकते थे क्योंकि पिछले कुछ मुकाबलों में उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर सवाल उठे थे लेकिन उन्होंने ऐसे मुश्किल वक्त में भी अपने बारे में ना सोचते हुए अपनी टीम को प्राथमिकता दी और तेज़ी से रन बनाकर एक मूमेंटम शिफ्ट करने का काम किया।