Advertisement

धवन के वापस टीम में आने के बाद क्या रहाणे की वनडे टीम में जगह बनेगी, खुद रहाणे ने खोला राज

इंदौर, 23 सितम्बर | भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की तरीफ करते हुए कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम को इन दोनों को खेलने में हो रही परेशानी भारत

Advertisement
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 23, 2017 • 06:50 PM

इंदौर, 23 सितम्बर | भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की तरीफ करते हुए कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम को इन दोनों को खेलने में हो रही परेशानी भारत के लिए अच्छी बात है। पांच वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में इन दोनों गेंदबाजों ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है और यही कारण है कि भारत इस सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुका है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 23, 2017 • 06:50 PM

 हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

भारत ने चेन्नई और कोलकाता में खेले गए दो मैचों में आस्ट्रेलिया के 19 विकेट गिराए हैं, जिसमें से 10 विकेट इन दोनों ने लिए हैं। कोलकाता में कुलदीप ने हैट्रिक भी ली थी। रविवार को होने वाले तीसरे मैच में भी आस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती इन दोनों से निपटने की होगी। 

रहाणे ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वह (आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज) इन दोनों को नहीं पकड़ पा रहे हैें, यह हमारे लिए अच्छी बात है। दोनों अच्छी योग्यता वाले गेंदबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वनडे में मध्य के ओवरों में विकेट लेना बेहद जरूरी होता है। दोनों ही गेंदबाज बिना समय लिए यही कर रहे हैं। इन दोनों का टीम में होना हमारे लिए अच्छा है।"

चौथे मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वापसी पर कर सकते हैं। उनके आने पर रहाणे को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है। इस पर रहाणे ने कहा कि वह कोशिश करेंगे और भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।  धवन को टीम में चुना गया था लेकिन उन्होंने बीसीसीआई से कहा था कि वह अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण उनके साथ ही रहना चाहते हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें टीम से जाने दिया था। 

धवन की जगह ही रहाणे को अंतिम एकादश में मौका मिला है। रहाणे ने कहा, "मैं भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मुझे जब भी मौका मिलता है मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। मेरे लिए यही बात मायने रखती है। मैं वर्तमान में जीने पर विश्वास रखता हूं। हम में से कोई नहीं जानता कि भविष्य में क्या होगा। मेरे लिए सबसे अच्छी चीज यही है कि मैं अपना खेल खेलता रहूं और जब भी मौका मिले अपना सर्वश्रेष्ठ देता रहूं।" उन्होंने कहा, "जब शिखर लौट के आएगा तो हमें नहीं पता कि क्या होगा। लेकिन इस समय मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं।"

बल्लेबाजी में लचीलेपन के बारे में रहाणे ने कहा, "इस टीम के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि इस टीम का हर बल्लेबाज कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता है। मैंने भी नंबर तीन, चार और पांच पर बल्लेबाजी की है। यह जरूरी है कि आप परिस्थति को किस तरह से संभालते हो और कुछ थोड़े बहुत बदलाव मानसिकता में भी करने होते हैं।"
जब टीम कोलकाता में अभ्यास कर रही थी तब सचिन तेंदुलकर आए थे। रहाणे से जब पूछा गया कि सचिन और उनके बीच में क्या बात हुई। 

Trending

 हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इस पर रहाणे ने कहा, "चार दिन पहले हम नेट पर अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने मुझे अपना खेल खेलने को कहा।" रहाणे ने बताया, "उन्होंने मुझसे कहा कि अपनी तैयारी अच्छे से करो और अच्छी मानसिकता रखो। उन्होंने मानसिक तैयारी के बारे में बातें की। उनसे बात करके मुझे काफी आत्मविश्वास मिला।"

Advertisement

TAGS
Advertisement