Ajit Agarkar picks his Indian playing XI for WTC Final (Image Source: Google)
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
फाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा और यह 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा।
अजीत अगरकर ने अपनी इस टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को रखा है। हालांकि उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा बिल्कुल सुनिश्चित है लेकिन मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल में उन्हें थोड़ी दुविधा है।