मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो के जरिए बातचीत करते हुए ऐसी चार टीमों का नाम बताया जो आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है।
आकाश चोपड़ा ने इस लिस्ट में सबसे ऊपर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का नाम रखा। उन्होंने कहा की एक तरफ जहां टीम में ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर जैसे युवा बल्लेबाज मौजूद है तो वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन के रूप में एक अनुभवी खिलाड़ी है। साथ ही आकाश ने यह भी कहा कि अगर दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर खत्म करती है तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
आकाश ने इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरे स्थान पर रखा है। उन्होंने कहा कि चेन्नई की टीम के पास जबरदस्त अनुभवी खिलाड़ी है और उनके पास स्पिन गेंदबाजों की जबरदस्त टुकड़ी है जो यूएई में उन्हें जबरदस्त फायदा देगी। उन्होंने कहा कि अपने अनुभव के दम पर सुरेश रैना और हरभजन सिंह के बिना भी यह टीम टॉप-4 में अपनी जगह बनाएगी।