VIDEO: आकाशदीप ने 3 गेंदों में बदल दिया माहौल, डेब्यू पर डकेट और पोप को किया आउट
इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत को मैच में आगे ला खड़ा किया।
भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारत के लिए इस मैच में डेब्यू कर रहे तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने एक ही ओवर में मैच बदल दिया। हालांकि, आकाश को उनका पहला टेस्ट विकेट जल्दी ही मिल जाता लेकिन जिस गेंद पर उन्होंने जैक क्रॉली को बोल्ड किया वो नो बॉल निकली लेकिन इसके बाद भी आकाश नहीं रूके और पारी के 10वें ओवर में दो विकेट निकाल दिए।
इंग्लैंड की पारी का 10वां ओवर करने आए आकाश दीप ने ओवर की दूसरी गेंद पर खतरनाक बेन डकेट को ध्रूव जुरेल के हाथों कैच आउट करवाया और उसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर ओली पोप को एलबीडब्ल्यू आउट करके इंग्लैंड को एक ही ओवर में दूसरा झटका दे दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर जो रूट के खिलाफ भी अपील हुई लेकिन भारत के रिव्यू लेने के बावजूद वो बच गए क्योंकि इम्पैक्ट आउटसाइड ऑफ था।
Trending
आकाश दीप के इन दो झटकों से इंग्लैंड उबर पाता उससे पहले आकाश ने अपने अगले ओवर में जैक क्रॉली को भी आउट करके भारत को फ्रंटफुट और इंग्लिश टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम दो बदलावों के साथ उतरी है जबकि भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है और युवा गेंदबाज़ आकाशदीप को डेब्यू का मौका दिया गया।
Akash Deep is on fire debut #INDvENG #ENGvIND #England #India pic.twitter.com/ERJj79ARs3
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 23, 2024
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
Also Read: Live Score
भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।