भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारत के लिए इस मैच में डेब्यू कर रहे तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने एक ही ओवर में मैच बदल दिया। हालांकि, आकाश को उनका पहला टेस्ट विकेट जल्दी ही मिल जाता लेकिन जिस गेंद पर उन्होंने जैक क्रॉली को बोल्ड किया वो नो बॉल निकली लेकिन इसके बाद भी आकाश नहीं रूके और पारी के 10वें ओवर में दो विकेट निकाल दिए।
इंग्लैंड की पारी का 10वां ओवर करने आए आकाश दीप ने ओवर की दूसरी गेंद पर खतरनाक बेन डकेट को ध्रूव जुरेल के हाथों कैच आउट करवाया और उसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर ओली पोप को एलबीडब्ल्यू आउट करके इंग्लैंड को एक ही ओवर में दूसरा झटका दे दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर जो रूट के खिलाफ भी अपील हुई लेकिन भारत के रिव्यू लेने के बावजूद वो बच गए क्योंकि इम्पैक्ट आउटसाइड ऑफ था।
आकाश दीप के इन दो झटकों से इंग्लैंड उबर पाता उससे पहले आकाश ने अपने अगले ओवर में जैक क्रॉली को भी आउट करके भारत को फ्रंटफुट और इंग्लिश टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम दो बदलावों के साथ उतरी है जबकि भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है और युवा गेंदबाज़ आकाशदीप को डेब्यू का मौका दिया गया।
Akash Deep is on fire debut #INDvENG #ENGvIND #England #India pic.twitter.com/ERJj79ARs3
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 23, 2024