India vs England 2nd Test: भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार पारी से इतिहास रच दिया। आकाश ने इस मैच की पहली पारी में 88 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वहीं दूसरी पारी में वह अभी तक 4 विकेट हासिल कर चुके हैं।
आकाश भारत के पाचवें गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले चेतन शर्मा, जहीर खान, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ही यह कारनामा किया है।
उन्होंने दूसरी पारी में बेन डकेट, ओली पोप और जो रूट को अपना शिकार बनाया। पहली बार किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने एक टेस्ट की पारी में विरोधी टीम के चार टॉप बल्लेबाजों में से तीन को आउट किया है।
4+ wicket hauls for India in both inning of a Test match in England
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 6, 2025
- Chetan Sharma, Birmingham, 1986
- Zaheer Khan, Birmingham, 2007
- Jasprit Bumrah, Birmingham, 2021
- Mohammed Siraj, Lord's, 2021
- Akash Deep, Birmingham, 2025* pic.twitter.com/zuuKyt1cDV