Akash Deep ने इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास, जहीर खान- जसप्रीत बुमराह के महारिकॉर्ड की बराबरी की
India vs England 2nd Test: भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार पारी से इतिहास रच दिया। आकाश ने

India vs England 2nd Test: भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार पारी से इतिहास रच दिया। आकाश ने इस मैच की पहली पारी में 88 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वहीं दूसरी पारी में वह अभी तक 4 विकेट हासिल कर चुके हैं।
आकाश भारत के पाचवें गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले चेतन शर्मा, जहीर खान, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ही यह कारनामा किया है।
उन्होंने दूसरी पारी में बेन डकेट, ओली पोप और जो रूट को अपना शिकार बनाया। पहली बार किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने एक टेस्ट की पारी में विरोधी टीम के चार टॉप बल्लेबाजों में से तीन को आउट किया है।
4+ wicket hauls for India in both inning of a Test match in England
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 6, 2025
- Chetan Sharma, Birmingham, 1986
- Zaheer Khan, Birmingham, 2007
- Jasprit Bumrah, Birmingham, 2021
- Mohammed Siraj, Lord's, 2021
- Akash Deep, Birmingham, 2025* pic.twitter.com/zuuKyt1cDV
बता दें कि आकाश लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिला।
• Ben Duckett bowled by Akash Deep.
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 6, 2025
• Ollie Pope bowled by Akash Deep.
• Joe Root bowled by Akash Deep.
It is the first time in Test history that an Indian fast bowler has dismissed three of the opposition's top four batters in a single innings. pic.twitter.com/MiWHrOs8bA
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्य़ौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 587 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन ही बना सकी और भारत को 180 रन की विशाल बढ़त मिली। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट गवाकर 427 रन बनाए और पारी घोषित की और मेजबान इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।