आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया। ये मैच काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा लेकिन आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस ने बाज़ी मार ली। हालांकि, आकाश मधवाल द्वारा डाले गए आखिरी ओवर से पहले बहुत कुछ देखने को मिला और इस ओवर से पहले कप्तान की भूमिका में हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि रोहित शर्मा नजर आए।
इस ओवर से पहले हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के बीच मिनी-कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें मधवाल से बात की गई और योजनाएं बनाई गईं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें आकाश मधवाल रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या दोनों से सलाह लेते नजर आ रहे हैं।हालांकि, मधवाल केवल रोहित की बात सुन रहे हैं जबकि वो पांड्या को पूरी तरह से इग्नोर करते दिख रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस हार्दिक पांड्या को और भी ट्रोल कर रहे हैं। कुछ फैंस कह रहे हैं कि मधवाल ने भी पांड्या की इज्जत नहीं की जबकि कुछ फैंस रोहित को सपोर्ट कर रहे हैं कि असली कैप्टन वही हैं और ये वीडियो में भी दिख रहा है।
My guy, Madhwal was trying his best not to look at Hardik pic.twitter.com/DlWlHj2BV7
— ab (rohit's version) (@ydisskolaveridi) April 18, 2024