VIDEO : आखिरी ओवर में 28 रन जड़ने के बाद भी टूटा अकील हुसैन का दिल, 1 रन से हार गई वेस्टइंडीज
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 खेला गया। इस मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गई और आखिरी ओवर में 28 रन मारने के बाद भी विंडीज की टीम को हार का
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 खेला गया। इस मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गई और आखिरी ओवर में 28 रन मारने के बाद भी विंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज 171 रनों का पीछा कर रही थी लेकिन 1 रन से इस टीम को हार का सामना करना पड़ा।
अगर वेस्टइंडीज इस मैच को रोमांचक बना पाई तो उसके पीछे सबसे बड़ा हाथ रहा अकील होसेन का, जिन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से समां बांध दिया। जब विंडीज की टीम 67/7 पर सिमट रही थी और इंग्लैंड की जीत केवल औपचारिकता लग रही थी तब हुसैन और रोमारियो शेफर्ड ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए मैच रोमांचक बना दिया।
Trending
मेजबान टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 30 रनों की जरूरत थी और साकिब महमूद को गेंद से अपना आखिरी काम करना था लेकिन हुसैन ने नामुमकिन से लक्ष्य को इस ओवर में मुमकिन बनाने की हिम्मत दिखाई और महमूद के ओवर में 28 रन जड़ दिए। इस ओवर में अकील ने दो चौके जमाए और आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के भी लगाए लेकिन फिर भी टीम 1 रन से दूर रह गई।
इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी जब वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा तो ना सिर्फ फैंस का दिल टूट गया बल्कि अकील हुसैन भी निराश हो गए। हालांकि, उनके आखिरी ओवर में किए गए प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर विंडीज की हार के बावजूद वो हीरो बनकर उभर आए।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज