Shoaib Akhtar (IANS)
लाहौर, 23 जुलाई| पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित हो जाने के पीछे बीसीसीआई को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि भारतीय बोर्ड ने आईपीएल के कारण वर्ल्ड कप को स्थगित करवाया। अख्तर ने साथ ही कहा कि एशिया कप भी हो सकता था।
अख्तर ने यूट्यूब पर जियो क्रिकेट से बात करते हुए कहा, "एशिया कप निश्चित तौर पर हो सकता था। भारत और पाकिस्तान के लिए यह एक दूसरे के खिलाफ खेलने का शानदार मौका था। इसके पीछे कई कारण है। मैं इसमें जाना नहीं चाहता।"
अख्तर ने कहा, "टी-20 वर्ल्ड कप भी हो सकता था लेकिन मैंने पहले ही कहा था कि वह इसे होने नहीं देंगे। आईपीएल को नुकसान नहीं होने देना चाहिए, वर्ल्ड कप को भाड़ में जाने दो।"