शोएब अख्तर का BCCI पर आरोप, बोले आईपीएल कराने के लिए टी-20 वर्ल्ड कप करवाया स्थगित
लाहौर, 23 जुलाई| पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित हो जाने के पीछे बीसीसीआई को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि भारतीय बोर्ड ने आईपीएल के कारण वर्ल्ड कप को स्थगित करवाया। अख्तर
लाहौर, 23 जुलाई| पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित हो जाने के पीछे बीसीसीआई को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि भारतीय बोर्ड ने आईपीएल के कारण वर्ल्ड कप को स्थगित करवाया। अख्तर ने साथ ही कहा कि एशिया कप भी हो सकता था।
अख्तर ने यूट्यूब पर जियो क्रिकेट से बात करते हुए कहा, "एशिया कप निश्चित तौर पर हो सकता था। भारत और पाकिस्तान के लिए यह एक दूसरे के खिलाफ खेलने का शानदार मौका था। इसके पीछे कई कारण है। मैं इसमें जाना नहीं चाहता।"
Trending
अख्तर ने कहा, "टी-20 वर्ल्ड कप भी हो सकता था लेकिन मैंने पहले ही कहा था कि वह इसे होने नहीं देंगे। आईपीएल को नुकसान नहीं होने देना चाहिए, वर्ल्ड कप को भाड़ में जाने दो।"
आईसीसी ने कोविड-19 के कारण आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया है। इसी कारण आईपीएल की मेजबानी के रास्ते खुल गए हैं जो कोविड-19 के कारण अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है।
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने आधिकारिक तौर पर इसी महीने की शुरुआत में एशिया कप-2020 के रद्द करने का ऐलान किया था। इससे एक दिन पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की जानकार दे दी थी।
अख्तर ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 2008 में हुए टेस्ट मैच का उदाहरण दिया जिसमें भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंडस को टिप्पणी कसी थी। इस प्रकरण को मंकीगेट के नाम से जाना गया था।
अख्तर ने कहा, "मेलबर्न में कई बार उनको आसानी से विकेट मिल जाते हैं, कई बार कोई किसी को बंदर कह देता है लेकिन बच जाता है, और बातें सीरीज का बहिष्कार करने की होती हैं। मैं आस्ट्रेलियाई लोगों से पूछता हूं, तुम्हारी नीति कहां हैं?"
अख्तर ने कहा, "बीसीसीआई ने कहा कि सीरीज खत्म कर देते हैं और आस्ट्रेलिया ने कहा कि इस तरह की कोई बात ही नही हुई। क्या यह आपका ईमान है, माइक पर जो आवाज आई थी वो सुनी नहीं थी क्या?"