एशिया कप 2025 के सुपर-4 के चौथे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने ये जीत हासिल की और सीधे फाइनल का टिकट कटाया। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल और राघव जुयाल भी पहुंचे हुए थे।
जसप्रीत बुमराह की पत्नी और लोकप्रिय खेल प्रस्तोता (एंकर) संजना गणेशन ने इन दोनों का इंटरव्यू भी लिया। इस इंटरव्यू के दौरान राघव जुयाल की मस्ती भी देखने को मिली। बातचीत के बीच में, राघव ने संजना को एक नाटकीय फ़िल्मी अंदाज़ में ये लाइन्स कहने के लिए उकसाया, "अख्खी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह एक तरफ।" जिसका मोटा-मोटा मतलब है "सारी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह दूसरी तरफ।"
हंसी और हल्के से शरमाते हुए, संजना ने कैमरे पर खेल भावना के साथ ये पंक्ति दोहराई, जिसे सुनकर सब हंसने लगे। ये पल सोशल मीडिया पर तुरंत ही फैंस का पसंदीदा बन गया और संजना की ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई।