Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम नियमों को भंग करने के कारण हुसैन को स्वदेश भेजा गया : बांग्लादेश टीम प्रबंधन

बांग्लादेश ने आज तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन के भारतीय सट्टेबाज से मुलाकात की खबरों का खंडन किया है। बांग्लादेश के टीम प्रबंधन ने एक अधिकृत बयान जारी करके कहा

Advertisement
Al Amin Hossain
Al Amin Hossain ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 24, 2015 • 12:08 PM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 24 फरवरी (CRICKETNMORE) । बांग्लादेश ने आज तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन के भारतीय सट्टेबाज से मुलाकात की खबरों का खंडन किया है। बांग्लादेश के टीम प्रबंधन ने एक अधिकृत बयान जारी करके कहा कि 25 वर्षीय गेंदबाज हुसैन को पिछले सप्ताह ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से पहले टीम के नियमों को भंग करने के कारण वापस भेजा गया है। बता दें कि मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया था कि तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन वर्ल्ड कप से इसलिये स्वदेश भेज दिया गया क्योंकि उसने स्वीकार कर लिया था कि उसने भारतीय सट्टेबाज से मुलाकात की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 24, 2015 • 12:08 PM

ढाका के समाचार-पत्रों के अनुसार, हुसैन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार और सुरक्षा ईकाई (एसीएसयू) की कड़ी निगरानी में था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अनुसार हुसैन को टीम के नियमों को भंग करने के कारण वापस भेजा गया उसके वापस भेजने का भ्रष्टाचार से कुछ भी लेना देना नहीं हैं। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार और सुरक्षा ईकाई (एसीएसयू) ने हुसैन से यहां बात की है और दावा है कि हुसैन ने स्वीकार किया है कि वह चेन्नई में एक सट्टेबाज से मिला था जब वह पिछले साल अपनी गेंदबाजी एक्शन के प्रशिक्षण के लिये वहां गया था लेकिन एसीएसयू ने इस बारे कोई आरोप नहीं लगाये और न ही शिकायत दर्ज कराई थी।

Trending

अखबार के अनुसार हुसैन ब्रिसबेन में जब टीम के नियम के खिलाफ देर रात तक बाहर रहा तो प्रबंधन ने हुसैन को तुरंत वर्ल्ड कप से बाहर करने और वापस देश भेजने का फैसला किया।

(ऐजंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement