आईसीसी टेस्ट रैकिंग (Twitter)
दुबई, 12 सितम्बर (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने शानदार अंदाज में रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल होने के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। कुक को ओवल में खेले गए फाइनल टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज कुक ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 71 और दूसरी पारी में 147 रन बनाए थे। वह इतिहास के पांचवें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले और आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ा है। इंग्लैंड ने इस मैच को 118 रन से जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।
अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत कुक बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में 10वें नंबर पर आ गए हैं। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें