कुक के शतक की बदौलत संभली इंग्लैंड
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 240 रन बना
ब्रिजटाउन/नई दिल्ली, 02 मई (CRICKETNMORE) । इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 240 रन बना लिए। कप्तान कुक किंग्सटन ओवल में हो रहे टेस्ट के पहले दिन की आखिरी गेंद पर आउट हो गए लेकिन तब तक 105 रनों की शानदार पारी खेल चुके थे। कुक ने पिच पर 315 मिनट बिताते हुए 266 गेंदों का सामना कर अटूट धैर्य का परिचय दिया और इंग्लैंड की बिखरती पारी को संभाला।
उनका यह शतक कैरेबिया के सबसे पुराने मैदान पर जमाया गया अब तक का 100 वां शतक था जहां क्षेत्र का पहला टेस्ट 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला गया था। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद सुबह के सत्र में इंग्लैंड के 38 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद कुक पिच पर डटे गए और तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी दिख रही पिच पर खेलते हुए 12 चौके जड़े।
Trending
कुक ने पांचवें विकेट के लिए मोइन अली के साथ 98 रनों की साझेदारी की। लेकिन मोइन के 58 रन पर रन आउट होने के साथ यह साझेदारी टूट गयी। कुक ने 35 पारियों और करीब दो साल बाद शतक जमाया। उनके शतक के करीब पहुंचने के साथ ही उनके साझीदार बेन स्टोक्स गली में शैनन ग्रैबियल को कैच थमा बैठे। इसके बाद टीम का स्कोर 270 रन था जब मालरे सैमुअल्स द्वारा डाली गयी दिन की आखिरी गेंद पर दिनेश रामदीन ने उनका कैच लपका।
एजेंसी