Alastair Cook ()
17 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नॉटिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
कुक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 42 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रलिया के महान बल्लेबाज एलन बॉर्डर की बराबरी कर ली है।
एलन बॉर्डर के नाम 156 टेस्ट मैचों की 265 पारियों में 11174 रन दर्ज हैं, जिसमें 27 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं कुक ने 142 टेस्ट की 257 पारियों में ही 11174 रन बनाकर उनकी बराबरी कर ली। अपने करियर के दौरान अब तक वह 30 शतक और 54 अर्धशतक लगाए हैं।