आस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज खुद को धोनी जैसा फिनिशर बनाना चाहता है !
12 जनवरी। आस्ट्रेलिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसा फिनिशर बनना चाहते हैं और इसके लिए वह उनसे ज्यादा से ज्यादा सीखना चाहते हैं। जनवरी 2019 में आस्ट्रेलिया के...
12 जनवरी। आस्ट्रेलिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसा फिनिशर बनना चाहते हैं और इसके लिए वह उनसे ज्यादा से ज्यादा सीखना चाहते हैं। जनवरी 2019 में आस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने वाले कैरी बीबीएल में एडिलेड स्टाइकर्स के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते है और वह भविष्य में आस्ट्रेलिया के लिए भी इसी नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता हैं।
कैरी चाहते हैं कि जिस तरह से लोग धोनी को सर्वश्रेष्ठ फिनिशनर मानते हैं, उसी तरह लोग उन्हें जानें। धोनी रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 बार भारत के लिए नाबाद रहे हैं और इनमें से उन्होंने 47 बार भारतीय टीम को जीत दिलाई है।
Trending
क्रिकेट डॉटकॉम डॉटएयू ने कैरी के हवाले से लिखा, "जब आप धोनी जैसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों को देखते हैं तो आप उनसे ज्यादा से ज्यादा सीखना चाहते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे पिछले साल उनके (धोनी) खिलाफ खेलने का मौका मिला। जिस तरह से वह भारत को मैच के अंत तक लेकर जाते हैं और जीत दिलाते हैं, मैं भी वनडे मैचों में वैसा ही करना चाहता हूं।"
कैरी भारत दौरे पर 14 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में नंबर पांच से लेकर नंबर सात तक कहीं भी आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, "यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा कि मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा। उम्मीद है कि पांच, छह या सात पर उतर सकता हूं। मुझे जिस नंबर पर भी बल्लेबाजी करने को मिली, मैं खुश हूं।"