Alex Carey Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का तीसरा टेस्ट (AUS vs ENG 3rd Test, Ashes Series) मुकाबला एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि 34 साल के एलेक्स कैरी ने वो कारनामा कर दिखाया है जो कि उनसे पहले एशेज सीरीज के इतिहास में सिर्फ दो ही खिलाड़ी कर पाए थे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने पहले 143 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और फिर इसके बाद इंग्लैंड की पहली इनिंग में विकेट के पीछे 5 खिलाड़ियों के कैच पकड़कर, उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसी के साथ अब वो एशेज सीरीज के इतिहास में ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच की एक पारी शतक ठोकने के अलावा एक पारी में 5 डिसमिसल किए हों। एलेक्स कैरी से पहले ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (साल 2023 सिडनी) और इंग्लिश विकेटकीपर मैट प्रायर (साल 2011 सिडनी) ने ही ये कारनामा किया था।