Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूज़ीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इस धाकड़ ऑलराउंडर को आखिरी 2 टेस्ट के लिए टीम में किया गया शामिल

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है।

Advertisement
न्यूज़ीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इस धाकड़ ऑलराउंडर को आखिरी 2 टेस्ट के लिए टीम मे
न्यूज़ीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इस धाकड़ ऑलराउंडर को आखिरी 2 टेस्ट के लिए टीम मे (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 20, 2024 • 06:37 PM

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे, महाराष्ट्र में और एक नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में आखिरी मैच खेला जाएगा। इन दोनों मैचों के लिए और बीसीसीआई ने ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम में शामिल किया है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 20, 2024 • 06:37 PM

ऑलराउंडर वर्तमान में चल रही रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए तमिलनाडु टीम का हिस्सा है। सुंदर पुणे में भारतीय टीम में शामिल होंगे। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये दी। सुंदर को अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टेस्ट टीम में खेलने का उतना मौका नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। 

Trending

भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा की मौजूदगी के कारण सुंदर जगह पाने में दुर्भाग्यशाली रहे हैं। दूसरा टेस्ट के लिए उन्हें मौका मिलता है या नहीं ये देखना दिलचस्प रहेगा। हालाँकि, ऑलराउंडर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भारतीय टीम के नियमित सदस्य रहे है। और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। 

25 साल के सुंदर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 4 मैच खेले है और 6 विकेट अपने नाम किये है। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए  66.25 के शानदार औसत की मदद से 265 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 96 रन रहा है। 

भारतीय टीम की बात करें तो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था उसे मेहमान टीम ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ अब न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली है। गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड ने भारत में टीम इंडिया को 36 साल बाद टेस्ट मैच में हराया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर।

Advertisement

Advertisement