अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) ने बुधवार (6 नवंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ शारजांह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। गजनफर ने 6.3 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 6 विकेट अपने खाते में डाले, उन्होंने तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
गजनफर वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में एक मैच में छह विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 18 साल 231 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। उन्होंने इस लिस्ट में अपने सीनियर खिलाड़ी राशिद खान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 18 साल 262 दिन की उम्र में 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में वकार यूनिस (18 साल, 164 दिन) पहले और राशिद खान (18 साल 174 दिन) दूसरे नंबर पर हैं।
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम का स्कोर एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन था और फिर गजनफर ने अपना कहर बरपाया औऱ बांग्लादेश 143 रनों पर ऑलआउट हो गई।