Advertisement

ब्रिस्बेन टेस्ट में खराब परफॉर्मेंस करने पर स्टीव स्मिथ ने खुद के साथ ऐसा कर दी सजा !

27 नवंबर। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए थे। आस्ट्रेलिया ने पहले ही यह मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हो, लेकिन स्मिथ अपने

Advertisement
ब्रिस्बेन टेस्ट में खराब परफॉर्मेंस करने पर  स्टीव स्मिथ ने खुद के साथ ऐसा कर दी सजा ! Images
ब्रिस्बेन टेस्ट में खराब परफॉर्मेंस करने पर स्टीव स्मिथ ने खुद के साथ ऐसा कर दी सजा ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 27, 2019 • 06:25 PM

27 नवंबर। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए थे। आस्ट्रेलिया ने पहले ही यह मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हो, लेकिन स्मिथ अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। स्मिथ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल चार रन ही बना पाए थे।

अपने इस प्रदर्शन से नाखुश होकर स्मिथ ने खुद को एक अनोखी सजा दी है। अपने इस खराब प्रदर्शन की सजा के तौर पर उन्होंने ब्रिस्बेन के स्टेडियम से टीम के होटल तक की करीब तीन किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय की।

स्मिथ ने पत्रकारों से कहा, "जब मैं रन नहीं बना पाता हूं तो हमेशा अपने आप को सजा देता हूं। मैच में रन स्कोर करने और शतक पूरा करने पर जिस तरह से मैं खुद को चॉकलेट बार के रूप में इनाम देता हूं, उसी तरह रन नहीं बना पाने पर मैं अपने आप को सजा भी देता हूं।"

दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज ने कहा, "इसलिए हां, अगर मैं रन नहीं बना पाता हूं तो मैं हमेशा दौड़ना पसंद करता हूं, जिम जाना पसंद करता हूं या फिर कुछ ऐसा करता हूं, जिससे मैं खुद को सजा दे सकूं।"

आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से एडिलेड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिन-रात टेस्ट मैच होगा।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 27, 2019 • 06:25 PM

Trending

Advertisement

Advertisement