Advertisement

नई चुनौतियों का सामना करना अच्छा लगता है - बुमराह

सेंचुरियन, 12 जनवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच के साथ टेस्ट पदार्पण करने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार को कहा कि उन्हें हमेशा नई चुनौतियों का सामना करना अच्छा लगता है। बुमराह

Advertisement
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah ()
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Jan 12, 2018 • 09:16 AM

सेंचुरियन, 12 जनवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच के साथ टेस्ट पदार्पण करने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार को कहा कि उन्हें हमेशा नई चुनौतियों का सामना करना अच्छा लगता है। बुमराह ने कहा कि वह विकेट से मिल रही चुनौतियों और उन परिस्थतियों जिनसे वह टेस्ट पदार्पण से पहले अनजान थे, का लुत्फ उठा रहे हैं। 

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
January 12, 2018 • 09:16 AM

बुमराह ने कहा, "जब भी आप नए देश में आते हो तो यह काफी चुनौतीपूर्ण होता है। विकेट काफी अलग होती है, मौसम काफी अलग होता है। इसलिए हमेशा नई चुनौतियों का सामना करना अच्छा लगता है और जब आप ज्यादा खेलते हो तो आपको विकेट और परिस्थतियों को जानने का मौका मिलता है।"

Trending

भारत पहले टेस्ट मैच में 72 रनों से हार गया था। अब वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। बुमराह ने कहा कि टीम अपनी गलतियों को सुधारने पर ध्यान दे रही है और उसके हिसाब से तैयारी कर रही है। 

बुमराह ने कहा, "हम परिणामों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं क्योंकि जब भी हम आगे देखते हैं तो हम रणनीति से भटक जाते हैं।

उन्होंने कहा, "हम हर दिन के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं और इसके बाद हम वहां से आगे बढ़ते हैं। हम अपनी तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं। जहां तक विकेट की बात है मैं यहां पहले कभी नहीं खेला, लेकिन नेट्स में भी विकेट पर काफी बाउंस है।"

उन्होंने कहा, "हम स्थितियों में ढलने की कोशिश कर रहे हैं और पहले टेस्ट में हमने जहां गलतियां की थीं उनमें सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।"


ऑस्ट्रेलिया - इंग्लैंड - न्यूजीलैड टी20 ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल


Saurabh

Advertisement

Advertisement