आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IN-W vs AU-W Semi Final) के बीच गुरुवार, 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि एलिसा हीली ग्रुप स्टेज के दौरान चोटिल हो गईं थी जिस वज़ह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो मुकाबले नहीं खेले। ऐसे में अब क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या वो भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेल पाएंगी या नहीं? जान लें कि खुद ICC ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा करके इसका जवाब दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ICC ने जो वीडियो साझा किया है वो एलिसा हीली का ही है जिसमें ये दिग्गज खिलाड़ी सेमीफाइनल मैच से पहले कड़ी ट्रेनिंग करती दिखी है। इस वीडियो में एलिसा हीली पूरी तरह फिट नज़र आ रहीं हैं और वो बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करती दिखीं हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वो भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जरूर खेलती नज़र आएंगी।