अम्बाती रायुडू और स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत के लिए बनाया नया रिकॉर्ड
10 जुलाई, हरारे (CRICKETNMORE) जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में आज टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अम्बाती रायुडू ने स्टुअर्ट बिन्नी के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए नया इतिहास रच दिया. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते
10 जुलाई, हरारे (CRICKETNMORE) जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में आज टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अम्बाती रायुडू ने स्टुअर्ट बिन्नी के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए नया इतिहास रच दिया. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए छठे विकेट के लिए 160 रन की पार्टनरशिप कर डाली जो टीम इंडिया के लिए नया रिकॉर्ड है।
इससे पहले छठे विकेट के लिए सर्वाधिक रनों के पार्टनरशिप का रिकॉर्ड महेंद सिंह धोनी औऱ युवराज सिंह के नाम था जब दोनों ने 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 158 रनों की पार्नरशिप करी थी। आज अम्बाती रायुडू ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया तो वहीं साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने वनडे करियर में पहला अर्धशतक ठोकते हुए 77 रनों की लाजबाव पारी खेली।
Trending
अम्बाती रायुडू की यह पारी अहम रही क्योकि अम्बाती रायुडू ने टीम के लिए उस समय बेहतरीन पारी खेली जब भारत के 5 विकेट केवल 87 रन पर आउट हो गए थे। इसके बाद अम्बाती रायुडू और बिन्नी ने शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 255 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
Cricketnmore