Bravo and Rayudu (Bravo and Rayudu)
चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे शानदार बल्लेबाज अंबाती रायडू और ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 अक्टूबर को होने वाले मैच में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई के प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे।
सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि अगले मैच में दोनों के टीम से जुड़ने के बाद टीम को मजबूती मिलेगी।
रायडू के बारे में बात करते हुए टीम के सीईओ ने कहा कि," रायडू अब हैमस्ट्रिंग इंजरी से ठीक हो चुके है और अगले मैच में वो उपलब्ध रहेंगे। वो सही से दौड़ पा रहे है और साथ में बिना किसी परेशानी के उन्होंने नेट में बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया।"