भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अपने पसंदीदा ऑल टाइम टॉप-3 टी20 और वनडे बल्लेबाज़ों का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इन खिलाड़ियों में से 5 भारतीय हैं जिनमें विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ भी शामिल हैं।
दरअसल, अंबाती रायडू हाल ही में पत्रकार शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नज़र आए जहां उन्होंने रेपिड फायर राउंड के दौरान अपने टॉप-3 टी20 और वनडे बल्लेबाज़ों के नाम साझा किए। यहां सबसे पहले उन्होंने अपने पसंदीदा तीन टी20 बल्लेबाज़ों के नाम बताए जिनमें रोहित शर्मा, एबी डी विलियर्स और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 159 मैचों में 5 सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 4,231 रन बनाए। इसके टी20 फॉर्मेट में हिटमैन के नाम कुल मिलाकर 12,000 (12,248 रन) से ज्यादा रन दर्ज हैं। वहीं बात करें अगर एबी डी विलियर्स और सूर्यकुमार यादव की, तो एबी के नाम टी20 फॉर्मेट में 9,424 रन और SKY के नाम 8,620 रन दर्ज हैं।