CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अंबाती रायुडू ( Ambati Rayudu) ने सोमवार (25 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। रायुडू ने 39 गेंदों में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 78 रन की पारी खेली। इस दौरान रायुडू ने संदीप शर्मा ( Sandeep Sharma) द्वारा डाले गए 16वें ओवर में चार 22 रन बना दिए।
संदीप शर्मा पारी का 16वां ओवर करने आए और तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर आए रायुडू, पहले उन्होंने डीप मिड विकेट की तरफ छक्का मारा। इसके बाद चौथी गेंद गेंद पर बैकवर्ड सीमा रेखा के बाहर छक्का जड़ा। इसके बाद रायुडू ने पांचवीं गेंद पर अपर-कट से छक्कों की हैट्रिक पूरी की।
रायुडू यही नहीं रुके और आखिरी गेंद पर डीप मिड विकेट की तरफ चौका जड़ा। हालांकि रायुडू की तूफानी पारी चेन्नई को जीत नहीं दिला पाई। वह 18वें ओवर में कागिसो रबाडास की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए।
— Rishobpuant (@rishobpuant) April 25, 2022