Amit Mishra (Image Credit: BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स औऱ सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। दोनों की टीमों के सबसे अनुभवी गेंदबाज चोटिल होकर आईपीएल 2020 बाहर हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) उंगली की चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
मिश्रा शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। नीतीश राणा की कैच पकड़ने के लिए लगाई डाइव के दौरान उनके दाएं हाथ की उंगली में चोट आ गई थी। हालांकि इसके बाद मिश्रा ने अगला ओवर डाला था और शुभमन गिल का विकेट भी निकाला था।
उनकी जगह लेने के रेस में एस मिधुन, शुभम सिंह और अंकित सोनी जैसे खिलाड़ियों का नाम आ रहा है।
